लखनऊ, पटना, जयपुर, भोपाल.. 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान देशवासियों ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में एक बार फिर एकजुटता का परिचय दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रात नौ बजे नौ मिनट तक लोगों ने अपने घरों के बाहर दीपक-मोमबत्ती, टाॅर्च, फ्लैश लाइट जलाई। हर आम से लेकर खास लोग इस मुहिम से जुड़े। युवाओं ने शंख-झांझर भी बजाई। भारत माता जय और जय श्री राम के नारे लगाए। 9 मिनट तक देशभर में दिवाली जैसा नजारा दिखा।
यूपी: दीये की लौ से जगमग हुआ ‘भारत’
कोरोनावायरस के अंधकार के खिलाफ प्रदेशवासियों ने रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक दिये, मोमबत्तियां व मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शुक्रवार को देशवासियों से 5 अप्रैल की रात कोरोना संकट के अंधकार को चुनौती देने के लिए घर की लाइटों को बंदकर दिये जलाने की अपील की थी। इस मुहिम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जुड़े। उन्होंने अपने आवास पर दिये जलाए। वाराणसी में गंगा किनारे घाटों पर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना के अंधकार को दूर करने के लिए दिये जलाए। लखीमपुर खीरी में एक महिला ने दिये की लौ से मां भारती व भारत के मानचित्र को प्रकाशमान किया। शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने भी दिये जलाए।
भोपाल: हर घर रोशन हुआ, लोगों ने पटाखे चलाए
भोपाल में 9 बजते ही पूरे शहर में अंधेरा छा गया। लोगों ने पीएम मोदी के कोरोना के खिलाफ एकजुटता के आह्वान को दीपावली उत्सव की तरह मनाया। हर घर रोशन हुआ, माेबाइल टार्च, मोमबत्ती, दीये लेकर लोग घरों की छत, बालकनी में खड़े हो गए। लोग यहीं नहीं रुके, उन्होंने 9 मिनट तक शंख, डमरू और घंटियां बजाते रहे। लोगों ने पटाखे फोड़े और जश्न मनाया। 9 मिनट के लिए ऐसा लगा जैसे दीवाली मनाई जा रही हो। असल में, ये रोशनी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लोगों का अपार समर्थन और एकजुटता थी।
जयपुर: कोरोना के अंधेरे के बीच रोशनी से नहाया पिंक सिटी
जयपुर में रात 9 बजते ही पूरे शहर की लोगों ने लाइटें बंद हो गई। दीवाली की तरह लोग अपने घरों की छत पर पहुंच गए। ज्यादातर घरों में दिये, मोमबत्ती जलाई गईं। वहीं, प्रतापनगर जैसे इलाके जहां स्टूडेंट्स ज्यादा रहते हैं वहां मोबाइल की फ्लैश लाइट जगमगा उठी। 12 दिनों से लॉकडाउन के घरों में बंद लोगों में इसका उत्साह भी साफ नजर आया। जयपुर में लोगों ने सुबह से ही इसकी शुरुआत की थी। लोगों ने दीपावली में बचे हुए दीयों को पानी से साफ कर रख दिया गया था।
रायपुर: दिवाली के दीयों से रोशन हुई रात, लोग बालकनी और छतों पर आए
रायपुर में 9 बजते ही लोग अपने घरों की बालकनी और छतों पर आ गए। इस दौरान दीये, मोमबत्ती जलाने के साथ ही मोबाइल और टॉर्च से रोशनी भी की गई।सड़क पर भी ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने भी मोमबत्ती जलाकर इस कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाई। इस दौरान आसमान में पटाखों की रोशनी और शोर भी सुनाई दिया, तो कई स्थानों पर मंदिरों की घंटियां भी बजती रहीं।
रांची: भारत माता और श्रीराम के जयकारे भी लगे
काेराेनावायरस के अंधेरे के खिलाफ पीएम नरेंद्र माेदी ने रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक लाइट बंद करके दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या फोन की फ्लैश लाइट जलाने की अपील की थी। पीएम के इस अपील पर लोगों में उत्साह दिखा और तकरीबन हर घर पर दीए जलाए गए। साथ ही आतिशबाजी भी की गई। कई जगहों पर जय श्री राम व भारत माता की जय के नारे भी लगे। झारखंडवासियों ने कोरोनावायरस को हराने के लिए एकजुटता दिखाई। वहीं, रांची के बाजारों में इक्का-दुक्का मिट्टी के सामान की दुकानें खुली। जहां 100 रुपए प्रति सैकड़ा की दर से दीपक की बिक्री हुई।